आईना जब भी देखूँ मै.. परिंदा याद आता है,
है नन्हीं जान फिर भी, आसमाँ चाहता है |
भले ही है मुसीबत, सैकड़ों हैं दर्द दिल में,
भुला कर इनको, सबसे दूर जाना चाहता है!!
हवा भी रुख बदलती, कुछ थपेड़े मार देती,
गिराती और बहाती, दूर भी फटकार देती |
पर अपने पंख ये ऐसे फैलाना चाहता है,
के चीर कर उसको दिखाना चाहता है !!
ये मेरी बात मानों या ना मानों,
ये दुनिया बंद मुट्ठी में दीवानों,
हो जिनके हौसलों में बुलंदी,
उन्हें कैसी, कहाँ, कोई पाबंदी |
वो हर गर्दिश पहुंचना जानता है,
तभी पंछी सा बन वो भी उड़ना चाहता है !!
आईना जब भी देखूं मैं...!!
No comments:
Post a Comment